Breaking News

वैक्सीनेशन अभियान में लापरवाही,  नर्स की जगह सफाई कर्मचारी ने लोगों को लगाया कोरोना टीका

राजनांदगांव।  छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से कोरोना टीकाकरण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नर्स की जगह सफाई कर्मचारी ने लोगों को लगा दिया कोरोना टीका ।  तो वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन अभियान में लापरवाही की खबरें भी समय-समय आती रहती हैं।मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामाटोला में देखने को मिला है। इस पीएचसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ,जिसमें कहा जा रहा है कि अस्पातल में नर्स की जगह एक सफाई कर्मचारी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा रही है। जानकारी के मुताबिक गंगा कोर्राम नाम की आया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामाटोला में जेडीएस की कर्मचारी है।  वहीं ग्रामीणों ने बताया की जिस सफाई कर्मचारी की ड्यूटी झाड़ू.पोंछा और साफ.सफाई करने की होती है वो लोगों को टीका लगा रही है। 
वहीं जब सफाई कर्मचारी मीडिया के कैमरे के सामने आई तो उसने माना कि खुद लोगों को वैक्सीन लगाई है। साथ ही कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा। वहीं स्टाफ नर्स ने मीडिया में साफ-साफ कहा कि जब वे और डॉक्टर दूसरे केस में व्यस्त रहते थे तो पहले भी सफाई कर्मचारी वैक्सीन लगाती थी। 


Check Also

सीएम धामी छतीसगढ में नव निवनिर्वाचित सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में हुये शामिल

देहरादून (सू0वि0)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रायपुर, छतीसगढ में नव निवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ …

Leave a Reply