Breaking News
apples

सेब उत्पादन को बढ़ावा देने की नई पहल

apples

उत्तरकाशी (संवाददाता)। उत्तराखंड में सेब उत्पादन, भंडारण और विपणन को लेकर सरकार की उद्यानपतियों को प्रोत्साहित करने की महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इसमें उत्तराखंड की फल पट्टियों के उद्यानपतियों को सहकारी समितियों के माध्यम से सेब उत्पादन की नई तकनीकी और नवीन प्रजातियों की जानकारी के साथ सेब पर लगने वाली विभिन्न रोगों की रोकथाम को उद्यान विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। पुरोला में आयोजित कार्यक्रम में पुरोला एवं मोरी के आधा दर्जन उद्यान समितियों का गठन किया गया है। जिसमें एक हजार से अधिक उद्यानपतियों को शामिल कर सेब उत्पादन,भंडारण एवं विपणन
की नई तकनीकी से प्रशिक्षित किया जाएगा। सेब उत्पादन को बढ़ावा देने की इस मुहिम के तहत पुरोला में धडोली-पुरोला, कुमोला-पाणी गांव तथा मोरी में चीवा-झोटड़ी, आराकोट-बरनाली, थुनारा-किराणु व मौण्डा-बलावट 6 समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों के अध्यक्षों को अपर निबंधक सहकारी समिति आनंद डी शुक्ला ने गत 5 दिसंबर को सेब उत्पादन,भंडारण व विपणन को लेकर देहरादून में प्रशिक्षण के दौरान प्रोत्साहित किया। वहीं जगदम्बा समिति के अरविंद नौटियाल ने बताया कि इन समितियों को सेब उत्पादन की दिशा में कार्य करने के लिए गोष्ठियों के माध्यम से सक्रिय किया जा रहा है। इस मौके पर श्यालिक राम नौटियाल, प्रताप रावत, जयेन्द्र सिंह, मदन सिंह नेगी, शीशपाल रावत, मंगल सिंह, भद्री प्रसाद, अनिल पंवार आदि लोग मौजूद थे।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply