Breaking News
उत्तराखण्ड में मौसम: किस दिन मानसून विदा होगा? अगले दो दिन प्रदेश में गर्मी बढ़ेगी

उत्तराखण्ड में मौसम: किस दिन मानसून विदा होगा? अगले दो दिन प्रदेश में गर्मी बढ़ेगी

Uttarakhand की मौसम सूचना: 30 सितंबर को मानसून उत्तराखंड छोड़ देगा। अक्तूबर की शुरुआत में, हालांकि, कुमाऊं के जिले पिथौरागढ़, चंपावत और नौनीताल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है।

अब उत्तराखंड में साफ हवा है। गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन धूप से शुरू हुआ। पहाड़ से मैदान तक चमकदार धूप है। यही नहीं, मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में अब मानसून कमजोर होने लगा है। अगले दो दिन तक क्षेत्र में शुष्क रहेगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में तापमान बढ़ने से गर्मी सताएगी।

इस दिन मानसून विदा होगा

मौसम विभाग का कहना है कि 30 सितंबर को मानसून उत्तराखंड छोड़ देगा। अक्तूबर की शुरुआत में, हालांकि, कुमाऊं के जिले पिथौरागढ़, चंपावत और नौनीताल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है।


Check Also

राठ जन चेतना एवं बिनसर सांस्कृतिक कला समिति ने धूमधाम से मनाई बैठकी होली

-नेशनल वार्ता न्यूज़ देहरादून । राठ जन चेतना एवं बिनसर सांस्कृतिक कला समिति, देहरादून प्रत्येक …