Breaking News

हार्डवेयर की दुकान से कीमती सामान चोरी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार और एक फरार

ऋषिकेश (दीपक  राणा) । कोतवाली में वादी देवेंद्र बेलवाल पुत्र श्री उमाकांत बेलवाल निवासी ग्राम खदरी ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत 4 जून 2023 की रात को उनकी श्यामपुर स्थित उमा हार्डवेयर की दुकान से एस्सेल, कजारिया, रेडवे, स्केच बाय कंपनी के टोंटी, वॉल मिक्सर, सिंगल लीवर, अन्य सामान किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में दी गई। इस सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल चोरी का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई ।   चोरी की उक्त घटना एवम सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता के दृष्टिगत *श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय* के द्वारा तत्काल अभियोग के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिस क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध* व *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के मार्गदर्शन एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा पुलिस टीम बनाकर उचित दिशा निर्देश दिए गए। उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा
1- घटना स्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया।
2-पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
3- सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फोटो वीडियो के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
4- कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर गठित टीम के द्वारा पुनः मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिसके पश्चात दिनांक 30 जुलाई 2023 को गठित टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर लंढोरा हरिद्वार से एक अभियुक्त को घटना उपरोक्त से संबंधित चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
*नाम पता अभियुक्त*
1-शेर खान पुत्र पुन्ना निवासी भुज्जाहेडी थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
*बरामदगी विवरण-*
1-02 वॉश बेसिन टौंटी रेडवे कंपनी
2-10 एंगल कॉक रेडवे कंपनी
3-12 टौंटी रेडवे कंपनी
4-02 वॉश बेसिन टौंटी एस्सेल कंपनी मय पीवीसी कनेक्शन
5-04 मिक्सर मय सेट एस्सेल कंपनी
6-10 टौंटी छोटी बड़ी एस्सेल कंपनी
7-10 एंगल बेसिन एस्सेल कंपनी
8-एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन नंबर UK17C1456
*पूछताछ विवरण-*
पूछताछ करने पर अभियुक्त शेर खान के द्वारा बताया गया कि मैंने तथा मेरे दोस्त वसीम पुत्र बुनदु निवासी खड़का वाला थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर के द्वारा मिलकर श्यामपुर में एक हार्डवेयर की दुकान में पीछे के रास्ते से अंदर घुस कर सामान चोरी किया था तथा चोरी के बाद हम दोनों अपनी मोटरसाइकिल से वह सामान लेकर वहा चले गए थे वह समान हम दोनों में आपस में आधा-आधा बांट लिया था चोरी के बाद में लंढौरा में ही रुक गया लंढौरा में मेरी ससुराल है मैं आजकल यहीं रहता हूं वसीम अपने घर चला गया था मेरे पास जो सामान था उसमें से मैंने थोड़ा-थोड़ा करके चलते फिरते आदमियों को कुछ सामान बेच दिया है तथा बाकी बचा हुआ सामान लेकर आज मैं इसे कहीं बेचने जा रहा था।
*नाम पता वांछित अभियुक्त*
वसीम पुत्र बूंदू निवासी खड़का वाला थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
*पुलिस टीम-*
1-उप निरीक्षक जगत सिंह, चौकी प्रभारी श्यामपुर
2-कांस्टेबल नीरज
3-कांस्टेबल नंदकिशोर
4-कांस्टेबल शीशपाल
5-कॉन्स्टेबल कुलदीप
6-कॉन्स्टेबल विकास
7-कॉन्स्टेबल नवनीत, एसओजी देहात
8-महिला कांस्टेबल जमुना, एसओजी देहात

Check Also

होटल लेमन टीरी में इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड द्वारा पर्यावरण निम्नीकरण, जलवायु परिवर्तन में उत्तराखंड राज्य में प्रभाव पर दो दिवसीय संगोष्ठी का किया गया आयोजन

ऋषिकेश (दीपक राणा )। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड चैप्टर के द्वारा ऋषिकेश में दिनांक …