Breaking News
bh7677

35 हजार की अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

bh7677

अल्मोड़ा (संवाददाता)। भतरौजखान पुलिस ने वाहन में केबिन बनाकर शराब की तस्करी कर ले जा रहे तस्कर को 5 पेटी 9 बोतल हरियाणा मार्का की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर वाहन सीज कर दिया है। एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर पुलिस ने भतरौजखान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। घट्टी तिराहा पर वाहन संख्या यूपी16-जे-4331 होंडा सिटी की चेकिंग करने पर चालक कृपाल सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी बासोट भिकियासैण के कब्जे से 35 बोतल रॉयल जनरल व्हिस्की, 9 बोतल रोमियो व्हिस्की, 25 बोतल ओल्ड मोंग रम समेत कुल 5 पेटी, 9 बोतल शराब बरामद की गई। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई शराब की कीमत 35,000 रुपये है। पुलिस ने आरोपी चालक कृपाल के खिलाफ भतरौजखान थाने में आबकारी एक्ट में कार्रवाई की। थानाध्यक्ष भतरौजखान नीरज भाकुनी ने कहा चालक वाहन की डिग्गी और पिछली सीट में अलग से एक केबिन बनाकर शराब की तस्करी करता था। पूछताछ में आरोपी ने कहा वह शराब हरियाणा से खरीदकर ला रहा था। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है। टीम में एसआई चंद्र सिंह, कांस्टेबल भूपाल सिंह, कांस्टेबल प्रकाश चंद्र आदि मौजूद रहे।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply