ऋषिकेश (दीपक राणा)। ऋषिकेश थाना लक्ष्मण झूला के अंतर्गत स्वर्ग आश्रम ट्रस्ट की कुटिया नंबर 13 में बाबा हरभजन दास शाह ने दूसरे बाबा रामानंद सरस्वती के सिर पर फावडे से मार कर उनकी हत्या कर दी। बाबा घटना को अंजाम देकर तुरंत मौके से फरार हो गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के कारण को जानने के लिए आसपास रहने वाले साधुओं से पूछताछ की। वहीं पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर व पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है। और हत्या में प्रयुक्त फावड़े को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। हत्या का प्रमुख कारण दो कुटियायों के बीच रास्ते को लेकर विवाद होना बताया गया। वहीं मृतक के भाई परितोष जोकि दयानंद आश्रम मुनी की रेती टिहरी गढ़वाल में रहते हैं उन्होंने थाना लक्ष्मण झूला लिखित तहरीर दी जिसमें पुलिस द्वारा धारा ३२और ३०२ के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।। आरोपी बाबा हरभजन दास शाह निवासी कुटिया नंबर १०३ गंगा लाइन स्वर्ग आश्रम को श्याम के समय कुटिया के आसपस से गिरफ्तार कर लिया गया है ।। थाना लक्ष्मण झूला के प्रभारी निरीक्षक विनोद गोसाई और पौड़ी गढ़वाल के एडिशनल एसपी शेखर सुयाल, आदि घटनास्थल पर मौजूद रहे।। पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुसाईं ,वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत ,निरीक्षक राज विक्रम सिंह पवार, उप निरीक्षक दीक्षा सैनी, कांस्टेबल ३४ मुकेश कुमार , कांस्टेबल 258 गब्बर सिंह, कांस्टेबल 281 महिपाल आदि शामिल रहे।
Check Also
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तीसरे दिन स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के तहत जानकी झूला से रामझूला तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली और सभी से क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की
ऋषिकेश, दीपक राणा। प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश …