
रुडकी (संवाददाता)। रायसी चौकी क्षेत्र के गांव में दो युवकों द्वारा दूसरे व्यक्ति के मकान में घुसकर किशोरी के साथ की गई छेड़छाड़ के मामले में भी कोतवाल ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। आरोपी पक्ष किशोरी के परिवार के 10 लोगों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ करने का मुकदमा दो दिन पहले ही दर्ज करा चुका है। लक्सर की रायसी चौकी क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति की बेटी की इसी 19 अप्रैल में बारात आई हुई थी। बारात के दौरान गांव के ही दो परिवारों के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद शादी वाले पक्ष ने गांव के 10 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ करने तथा विरोध करने पर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद आरोपी पक्ष के व्यक्ति ने भी पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में कहा गया था कि उसकी गैर मौजूदगी में दूसरे पक्ष के दो युवक उसके घर में घुसे और घर में मौजूद किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल करवाया था। शिकायतकर्ता ने किशोरी की मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। कोतवाल विरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। फिर भी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी।
National Warta News