Breaking News

100 से अधिक दुकानों पर पालिका परिषद मुनि की रेती ने चलाया पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान

ऋषिकेश (दीपक राणा) । नगर पालिका परिषद मुनी की रेती ढाल वाला ने क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 100 से अधिक दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। कुछ दुकानों में पॉलीथीन, प्लास्टिक डिस्पोजल आदि पाए जाने पर निकाय की ओर से चालानी कार्रवाई की गई एवं पुनः सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु चेताया गया।
शासन के आदेशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु नगर परिषद मुनी की रेती ढालवाला वाला एक्शन मोड आ चुकी है। इसके तहत सोमवार को पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी एवं ईओ तनवीर मारवाह के निर्देशानुसार ढाल वाला क्षेत्र में स्थित दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में पालिका की क्यूआरटी(क्विक रिस्पांस टीम) और पुलिस के जवान ढाल वाला बाईपास मार्ग में एकत्र हुए। इसके बाद यहां करीब 100 से अधिक दुकानों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक की रोकथाम हेतु छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें पॉलिथीन एवं प्लास्टिक डिस्पोजल सामग्री की बिक्री एवं उपयोग करने वाले दुकानदारों पर चालानी करवाई की गई। इस दौरान सिंगल यूज़ प्लास्टिक सामग्री का प्रयोग न करने वाले दुकानदारों को स्वास्थ्य एवं सफाई  निरीक्षक ने शाबाशी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सिंगल यू प्लास्टिक सामग्री (पॉलिथीन, प्लास्टिक डिस्पोजल, प्लास्टिक स्ट्रा, प्लास्टिक के चम्मच एवं कांटे आदि) की रोकथाम हेतू नगर पालिका परिषद मुनि की रेती  ढाल वाला लगातार प्रयासरत है।  उन्होंने क्षेत्रवासियों से सिंगल यू प्लास्टिक सामग्री का प्रयोग ना करने की अपील की। बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान सिंगल यू प्लास्टिक सामग्री की बिक्री एवं उपयोग करने पर 7 दुकानों के चालान किए गए जिनसे कुल 5000 रुपए का राजस्व वसूला गया।
मोके पर सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, जितेंद्र सजवाण, किशनलाल भट्ट, विरेंद्र पोखरियाल, दीपक ममगांई, सुपरवाइजर मुकुल, गौरव एवं पुलिस की टीम मौजूद थी।

Check Also

होटल लेमन टीरी में इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड द्वारा पर्यावरण निम्नीकरण, जलवायु परिवर्तन में उत्तराखंड राज्य में प्रभाव पर दो दिवसीय संगोष्ठी का किया गया आयोजन

ऋषिकेश (दीपक राणा )। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड चैप्टर के द्वारा ऋषिकेश में दिनांक …