दीपक राणा , मुनिकीरेती क्षेत्र के मुख्य मार्गों में जगह-जगह पार्क होने वाले दोपहिया वाहनों को पार्किंग की सुविधा मिलेगी। जल्द ही नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से दोपहिया वाहनों की पार्किंग का संचालन शुरू किया जाएगा। शुक्रवार को पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में 16 प्रस्तावों समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बतया कि नगर क्षेत्र में प्रतिदिन दोपहिया वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके तहत पालिका की ओर से पीडब्लूडी तिराहे के समीप दोपहिया वाहनों की पार्किंग का निर्माण किया गया है। शीघ्र ही उक्त पार्किंग का टेंडर किया जाएगा। जिसके बाद यहां दोपहिया वाहनों की पार्किंग का कार्य शुरू किया जाएगा।
मौके पर अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सभासद मीनू, विनोद खंडूडी, सचिन रस्तोगी, बृजेश गिरी, लक्ष्मण सिंह, बबीता रमोला, गजेंद्र सिंह सजवाण, स्वाति पोखरियाल, रेखा, विनोद सकलानी, निशा नेगी, एसडीओ मुनिकीरेती एनएस नेगी, एसडीओ अरूण विक्रम सिंह रावत, जेई विद्युत विभाग देवेश अवस्थी, एई पेयजल निगम भूषण सिंह, जेई सचिन कुमार, प्रधान सहायक दिनेश कृषाली, बेताल सिंह, कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल, लेखालिपिक सूरज पुंडीर, विवेक भंडारी, लिपिक संजय भंडारी, अनुज, आकाश कैंतूरा, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण आदि उपस्थित थे।
——
वर्चुअल रियल्टी से होंगे आध्यात्म से रूबरू
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में आने वाले पर्यटक वर्चुअल रियल्टी के माध्यम से आध्यात्म से रूबरू हो सकेंगे। इसके तहत पर्यटकों को चार धामों, उज्जैन महाकाल मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या राम मंदिर के वर्चुअल दर्शन कराए जाएंगे। शुक्रवार को बोर्ड बैठक में अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण समेत सभासदों ने चारों धामों के वर्चुअल दर्शन किए, जो सभी को काफी पसंद आया। अध्यक्ष ने बताया कि सभासदों के विचार विमर्श कर इस संबंध में निर्णय लिया जाना है।
—–
स्मार्ट मीटर के प्रति लोगों में है भ्रम
बोर्ड बैठक में स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया। जिसमें एसडीओ एनएस नेगी ने बताया कि विद्युत स्मार्ट मीटर के प्रति लोगों में भ्रम फैला हुआ है। अभी स्मार्ट मीटरों में रिचार्ज सिस्टम नहीं है, जो बाद में लागू होगा। उन्होंने अध्यक्ष समेत सभी सभासदों से अनुरोध किया कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने का सहयोग करें।
—–
आधार केंद्र का होगा संचालन
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में शीघ्र आधार केंद्र का संचालन शुरू किया जाएगा। बोर्ड बैठक में सभासदों ने आधार केंद्र का संचालन शुरू करने की मांग की, उन्होंने बताया कि आधार केंद्र ना होने के कारण नगर क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिस पर अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी टिहरी से वार्ता की गई है। अगस्त माह में निकाय की ओर से आधार केंद्र का संचालन शुरू किया जाएगा।
——
शीशम झाड़ी में शीघ्र बिछाई जाए पानी की लाइन
शीशम झाड़ी वार्ड 03 के सभासद सचिन रस्तोगी ने बोर्ड बैठक में उपस्थित पेयजल निगम के अधिकारियों से शीघ्र पेयजल लाइन बिछाए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि अधूरी बिछी पेयजल लाइन के कारण शीशम झाड़ी में कई गलियों का निर्माण नहीं हो पा रहा है, जिस कारण स्थानीय लोगों का दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने अन्य किसी भी विभाग के द्वारा नगर क्षेत्र में निर्माण कार्य करने से पूर्व पालिका प्रशासन की अनुमति लेने के लिए कहा।
——-
200 रूपए होगा भवनकर की नकल का शुल्क
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से भवनकर की नकल का शुल्क बढ़कार 200 रूपए किया गया है। अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी ने बताया की 10 रूपए के स्टाम्प पेपर पर भवनकर की नकल प्रदान की जाएगी। जिस पर समस्त बोर्ड ने सहमति जताई।
——
शीघ्र होगा आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से वार्ड 09 राजीव ग्राम के पास आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि यह पुस्तकालय अत्याधुनिक सुविधाओं वाला होगा।
——-
समितियों का होगा गठन
पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि सभासदों के साथ मिलकर जल्द ही पालिका की क्रय-विक्रय समिति, निर्माण समिति, कर समिति आदि का गठन किया जाएगा।
——-
महिलाओं को मिले रोजगार
बोर्ड बैठक में वार्ड 06 की सभासद बबीता रमोला ने स्थानीय महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की बात रखी। जिस पर सभी सभासदों ने सहमति जताई। जिसके बाद पालिकाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय महिलाओं को रोजगार से जोड़ना उनकी प्राथमिकता में है। पालिका की ओर से स्वयं सहायता समूहोें को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी।