
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से रूड़की, लक्सर एवं खानपुर क्षेत्र से आये लोगों ने विधायक श्री कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के नेतृत्व में भेंट की। मुख्यमंत्री से भेंट करने वाले अधिकांश लोग पर्वतीय मूल के हैं जो इन क्षेत्रों में निवासरत हैं। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्यायें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जायेगा। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों का अपनी समस्याओं के समाधान के लिये की गई इस पहल की सराहना की । मुख्यमंत्री ने कहा कि आपसी संवाद से समस्याओं के समाधान में मदद मिलती है। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग।
National Warta News