Breaking News
Photo

इकोग्रुप द्वारा आईटीबीपी परिसर में वृक्षारोपण

Photo

देहरादून (संवाददाता)।इकोग्रुप  देहरादून एवं आईटीबीपी द्वारा वृक्षारोपण आज दिनांक 12 जुलाई को प्रातः 9.00 बजे से आईटीबीपी परिसरसीमाद्वार में किया गया जिसमें 150 फलदार वृक्षअनारआंवला जामुन अमरूद आदि लगाए गए । इस अवसर पर ईकोग्रुप सेआशीष गर्ग संजय भार्गव ,भारत शर्मा  ,राकेश भारद्वाजराकेश जुयाल,ए के मेहताएस बी गर्ग  आदि उपस्थित रहे ओर आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर पोधे लगाए।

इस अवसर पर सेक्टर हेड क्वार्टरसीमाद्वार देहरादून आईटीबीपी के श्री नीलभ किशोर IPS, महानिरीक्षक उत्तरी सीमा ITBP, श्रीमती अपर्णा कुमार IPS Dy महानिरीक्षक SHQ, DDN, ITBP, डॉ। V. L. N. ठाकुरकमांडेंट / Vet, SHQ, DDN, ITBP उपस्थित रहें

इकोग्रुप  देहरादून द्वारा जुलाई माह में वृक्षारोपण की मुहिम चलाई जा रही है साथ ही कूड़ा प्रबंधन पर भी जागरूकता अभियान बड़े स्तर पर चलाए जा रहे है जो पर्यावरण को बचाए रखने में सहायक रहेंगे । आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इको ग्रुप को इस महत्वपूर्ण मुहिम के लिए धन्यवाद दिया गया ओर भविष्य में भी इसी प्रकार के अभियान चलाने का आह्वान किया।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply