Breaking News

आज एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की नींव रखेंगे PM मोदी

ग्रेटर नोएडा (नेशनल वार्ता न्यूज़)। 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश को आज सबसे बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की नींव जेवर में रखने वाले हैं। नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट की नींव जेवर में रखने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बड़ी रैली भी करने वाले हैं। आज दोपहर एक बजे पीएम मोदी सबसे पहले जेवर में नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट के लिए भूमि पूजन करेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद एक बड़ी रैली भी होगी। नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट के साथ ही यूपी देश का एकमात्र ऐसा राज्य बन जाएगा जहां पांच इंटरनेश्नल एयरपोर्ट हैं। एयरपोर्ट के भूमि पूजन के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है। ३४ हज़ार करोड़ की लागत से बनने वाला ये एयरपोर्ट सितंबर 2024 तक शुरू हो जाएगा। 6 हज़ार 200 हेक्टेयर इलाके में बन रहे इस एयरपोर्ट में 5 रन वे और 2 टर्मिनल होंगे।


Check Also

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने सरस मेला–2024 के समापन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

-ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने मेले में ओडिशा राज्य द्वारा लगाए गए स्टॉल से …

Leave a Reply