
कीव । यूक्रेन के निप्रॉपेट्रोवस्क क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा, एक विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आपराधिक समूह के लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने नोवोमोसकोव्स्क शहर की जा रहे कारों के एक काफिले को रोका। सात कारों में सवार लगभग 25 पुरुष और महिलाओं गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इन लोगों के पास से बंदूकें तथा एक कार्बाइन बरामद हुयी है। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया है, जिसके तहत अधिकतम सात साल कैद की सजा का प्रावधान है।
 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
		 
						
					 
						
					 
						
					