Breaking News
Kedarnath

केदारनाथ में शीतकाल में भी डटी रहेगी पुलिस

kedarnath

रुद्रप्रयाग (संवाददाता)। केदारनाथ में इस साल भी शीतकाल में पुलिस तैनात रहेगी। हालांकि केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद भी पुलिस केदारनाथ में डटी है। जबकि आने वाले शीतकाल में भी पुनर्निर्माण कार्य के चलते मंदिर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस धाम में ही तैनात रहेगी।पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने बताया कि बीते वर्ष की तरह इस साल भी शीतकाल में पुलिस को केदारनाथ बेस कैंप में तैनात रखा जाएगा। मंदिर गार्ड के साथ ही केदारनाथ की सुरक्षा के लिए चौकी में पर्याप्त पुलिस बल रहेगा। इसके लिए पुलिस कर्मियों को रोटेशन के मुताबिक ड्यूटी पर रखा जाएगा ताकि यहां विषम परिस्थितियों में मिलजुलकर कार्य किया जा सके। इधर केदारनाथ में कपाट बंद होने के बाद भी करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी मौजूद हैं। जो अब भी मंदिर के साथ ही केदारपुरी में गश्त लगा रही है। कपाट बंद होने के बाद एक ओर केदारनाथ में मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त होने लगे हैं वहीं अन्य बुनियादी सुविधाएं भी दम तोडऩे लगी है इसके बीच पुलिस को बर्फ के ढेरों के बीच रहना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में उत्तराखंड की लोक कला व संस्कृति की संवाहक बनेगी पूनम और गायत्री….

28,सितंबर,2025 से 5 अक्टूबर 2025 तक ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय गर्ल गाइड जंबोरी आयोजित की जा …

Leave a Reply