Breaking News
saklani

सकलानी की प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया

saklani

देहरादून (आरएनएस)। उत्तराखंड शोध संस्थान व नवाभिव्यक्ति संस्था के तत्वावधान में संस्था के अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार डा. मुनिराम सकलानी की प्रकाशित पुस्तक प्रयोजनमूलक हिन्दी व यात्रा वृतान्त लंदन से लोस एजिल्स का विमोचन किया गया। यहां परेड ग्राउंड स्थित हिन्दी भवन में वरिष्ठ साहित्यकार पदमश्री लीलाधर जगूडी ने मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डा. मुनिराम सकलानी की प्रकाशित पुस्तक प्रयोजनमूलक हिन्दी व यात्रा वृतान्त लंदन से लोस एजिल्स का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सेनि आईपीएस चमन लाल प्रद्योत, वरिष्ठ साहित्यकार डा. पुष्पा खंडूरी, डा. एम आर सकलानी आदि अनेक साहित्यकार उपस्थित थे।

Check Also

भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड जिला -शांतिकुंज का दूसरा राहत काफिला उत्तरकाशी पहुँचा, पीड़ितों को मिलेगा त्वरित सहयोग

(भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड जिला -शांतिकुंज का दूसरा राहत काफिला उत्तरकाशी पहुँचा, पीड़ितों को मिलेगा …

Leave a Reply