Breaking News

रुला कर चला गया सबको हँसाने वाला , कॉमेडी का बादशाह राजू श्रीवास्तव

करीब 40 दिनों से एम्स में बीमारी से जूझ रहे राजू श्रीवास्तव आखिरकार आज जिंदगी से हार ही गए। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में जन्मे राजू श्रीवास्तव ने दिन दूनी रात चौगुनी मेहनत कर फिल्मी एवं कॉमेडी कैरियर से शिखर पर जा पहुँचे। उन्होंने लाफ्टर चैलेंज से सफर का आगाज किया। फिर उन्होंने पीछे मुढ़कर नहीं देखा। राजू श्रीवास्तव हँसाने वाले अभिनय में गजोधर भइया से ज्यादा विश्व प्रख्यात रहे। देश-दुनिया में जाने-माने गजोधर भइया एवं कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव आज हमारे बीच में अब नहीं रहे।

Check Also

राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे: बिलासपुर में होने वाली चुनावी सभा का राजनीतिक महत्व क्या है?

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को बस ढाई महीने बचे हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ में चुनावी उत्साह बढ़ा …