Breaking News

मुख्यमंत्री तीरथ ने कोविड की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी तरह की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठकों में जो निर्णय एक बार ले लिया जाता है, उसका अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अस्पतालों को उपलब्ध कराई गई रेमडेसिविर की मात्रा और तय दर सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं। आगामी 15 दिनों के अनुसार कोविड को लेकर प्लान हो और उसी के अनुरूप आॅक्सीजन, आईसीयू, जरूरी दवाएं आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आॅक्सीजन सप्लाई चेन मैनेजमेंट पर सर्वाधिक ध्यान देने और मई माह से राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान की पुख्ता तैयारियां करने के निर्देश दिए।

 

 

Check Also

यूटीयू कुलपति ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

देहरादून (सूचना विभाग) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से गुरुवार को राजभवन …

Leave a Reply