ऋषिकेश , दीपक राणा । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत आम जनमानस/छात्र-छात्राओं को सार्वजनिक स्थान/शिक्षण संस्थानों में गोष्ठियों का आयोजन कर साइबर क्राइम से बचाव हेतु जागरूक करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश केनिकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली के समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों को उपरोक्त क्रम में कार्रवाई करने हेतु ब्रीफ किया गया है| जिस क्रम में आज दिनांक 8 फरवरी 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल ऋषिकेश में ऋषिकेश पुलिस के द्वारा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन कर सभी को साइबर क्राइम से बचाव हेतु जानकारियां देते हुए जागरूक किया गया है।

National Warta News