Breaking News

छत्तीसगढ़ में भरोसे की राहें ला रही हैं समृद्धि : बघेल

-विकास के नए रास्ते खोलेंगी छत्तीसगढ़ की सड़के : मुख्यमंत्री

-बीते साढ़े चार वर्षों में सड़कें एवं पुलों के ७ हजार ४०६ कार्यों के लिए १६ हजार ६७० करोड़ रूपए की स्वीकृति

ला रही हैं समृद्धि

रायपुर (जनसंपर्क विभाग) ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में विश्वास और विकास का जो रोडमैप तैयार किया है, वह अब आकार ले रहा है। छत्तीसगढ़ की सड़कें यहां की लाइफ लाइन हैं जो आने वाले समय में विकास के नए रास्तें खोलेंगी, व्यापार बढ़ेगा , पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों के विकसित होने के साथ आर्थिक तौर पर छत्तीसगढ़ के अंदरूनी इलाके समृद्धि की ओर बढ़ेंगे। यह सब कुछ संभव होगा सड़कों के उन कारिडोर से जिसे बढ़ाने का काम जारी है। राज्य में बीते साढ़े चार साल में राज्य में विभिन्न योजनाओं में सड़क एवं पुल के ७४०६ कार्यों हेतु लगभग १६ हजार ६७० करोड़ रूपए तथा इस दौरान भवनों के ४१९ कार्यों हेतु लगभग ९०८ करोड़ रूपए की स्वीकृति मिल चुकी है । विगत ४ वर्षों में राज्य मद के अंतर्गत ९८८४ कि.मी. सड़कों का उन्नयन किया जा चुका है। इनमें ४ हजार ४१ कि.मी. सड़कों का नया डामरीकरण , ३ हजार २४४ कि.मी. सड़कों का डामरीकृत नवीनीकरण, १ हजार ११३ कि.मी. सड़कों का चौडीकरण, ५८८ कि.मी. सड़कों का मजबूतीकरण तथा ८९८ कि.मी. सड़कों का सीमेंट कांक्रीटीकरण किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसार विश्वास, विकास एवं सुरक्षा ही सरकार का मूलमंत्र है। मुख्यमंत्री के अनुसार छत्तीसगढ़ के अंदरूनी इलाकों में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना सबसे जरूरी है। सरकार का लक्ष्य ग्रामीणों तक राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार माध्यम, रोजमर्रा की चीजें, रोजगार व आजीविका के साधन उपलब्ध कराना है, जिसके लिए सड़क एक महत्वपूर्ण साधन है।

*मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं बस्तर के अंदरूनी इलाके*
बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर जैसे जिलों के दुर्गम इलाके धीरे धीरे मुख्य धारा में शामिल होते जा रहे हैं। सड़कों के निर्माण और मरम्मत से किसानों की पंजीयन संख्या बढ़ी है, इन क्षेत्रों में धान की बिक्री बढ़ी है, वनोपज संग्रहण एवं विक्रय कार्यों में तेजी आई है और छत्तीसगढ़ में रोजगार के साधन भी उपलब्ध हुए हैं।

विकास के नए रास्ते खोलेंगी छत्तीसगढ़ की सड़के

Check Also

Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने जाति जनगणना को भारत का एक्सरे बताया, “आवास न्याय योजना” शुरू की

Today, Rahul Gandhi in Raipur Updates: राहुल गांधी तीसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। राहुल …