Breaking News

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर स्वामी माधवाश्रम महाराज के अनुयायियों ने देशभर में मनाई गुरु पूर्णिमा

ऋषिकेश (दीपक राणा)। ऋषिकेश जोशीमठ, लुधियाना ,श्रीगंगा नगर: आषाढ़ शुल्कपक्ष पुर्णिमा तिथि के अवसर पर गुरु पुर्णिमा (व्यास पुजा) का कार्यक्रम ज्योतिष पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी माधवाश्रम जी महाराज के अनुयाइयों के द्वारा देश भर में मनाया गया। दिल्ली के 7, शंकराचार्य मार्ग, सिविल लाइंस में दण्डी स्वामी परानंद तीर्थ महाराज की अध्यक्षता में लुधियाना पंजाब में दंडी स्वामी देवादित्यनंद सरस्वती जी महाराज की अध्यक्षता में जोशी मठ में प्रभारी ब्रह्मचारी वशिष्ठ जी ओर ऋषि केश में ब्रह्मचारी कल्याण स्वरूप जी की अध्यक्षता श्री गंगा नगर राजिस्थान ब्रह्मचारी केशव स्वरूप जी की अध्यक्षता में वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक एवम व्यास पूजन एव भंडारा प्रशाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ज्योतिष पीठ समिति, आखिल भारतवर्षीय धर्मसंघ, राम राज्य परिषद, सर्वदलीय गोरक्षा महाभियान समिति,शंकराचार्य ट्रस्ट आदि द्वारा किया गया। प्रवक्ता प्रमोद माहेश्वरी ने बताया कि आज से 2 मास तक साधु संतों का चातुर्मास्य व्रत भी आरम्भ हो गया। वर्षा ऋतु में साधु संत 2 माह तक एक स्थान पर रुक कर कथा प्रवचन करते हैं जिससे हजारों लोग धर्म प्रेमी इसमें पधार कर धर्म लाभ उठाते हैं।


Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …