Breaking News

देश के चहेते सीडीएस बिपिन रावत को सलाम् !

देहरादन (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। समूचा भारत एक तरह जहाँ अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन से शोक में डूबा है तो वही दूसरी ओर उत्तराखंड अपने राज्य के चहेते सपूत को खोकर भारी पीड़ा को महसूस कर रहा हैं। उत्तराखण्ड के सैन्य बाहुल्य युवाओं में भी साफ तौर पर देखी जा रही है। युवा अपने चहेते जनरल विपिन रावत को बड़ी संख्या में कैंडल मार्च निकालकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात हो विगत दिनों हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घना में वीरगति को प्राप्त हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी व अन्य 11 बहादुर सैनिकों को देश एवं प्रदेशभर के जनसमूहं द्वारा श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के नौजवानों ने भी भारी मन से देश के अपने चहेते जनरल रावत और अन्य शहीद हुए बहादुर फौजियों को कैंडल जलाकर दी भावभीनी श्रंदाजलि। नौजवानों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए हाथों में मोमबत्ती थामे गिरीष भद्री चौक पर इन नायकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और श्रंदाजलि अर्पित की। उनके जब्ज़े को हमेशा याद किया जायेगा, मौजूद युवाओं ने कहा कि जनरल रावत उनके सुपर हीरो हैं और हमेशा रहेंगे। इस मौके पर तरूणेश चौहान, विपुल रावत, प्रखर पाल, आशीष नौटियाल, सौरव सेमवाल, विजय कैंतुरा, मिंटू बिष्ट , संदीप राणा, राहुल नेगी, विवेक शाहनी , विवेक रावत, संजय नेगी, आशुतोष नयाल, हरेन्द्र मढ़वाल, अभिषेक पंवार, हिमांशु , विवेक, रोहित, माधवेंद्र चमोली सहित कई युवा उपस्थित रहे।


Check Also

राठ जन चेतना एवं बिनसर सांस्कृतिक कला समिति ने धूमधाम से मनाई बैठकी होली

-नेशनल वार्ता न्यूज़ देहरादून । राठ जन चेतना एवं बिनसर सांस्कृतिक कला समिति, देहरादून प्रत्येक …

Leave a Reply