Breaking News

छत्तीसगढ़ में गुरुवार से स्कूल पूरी तरह अनलॉक

छत्तीसगढ़ में गुरुवार से स्कूल पूरी तरह अनलॉक होने जा रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने कल से सभी कक्षाओं के संचालन की अनुमति दे दी है। अब 6ठी, 7वीं, 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी भी स्कूल आ सकेंगे। कोरोना रोकथाम के दिशा निर्देशों के तहत ऑड-ईवन फॉर्मूले से विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा। यानी, सोमवार को आने वाले 50 प्रतिशत विद्यार्थी मंगलवार को छुट्‌टी पर रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की अवर सचिव सरोज उइके ने बची हुई कक्षाओं के संचालन की विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके मुताबिक स्कूलों में कक्षाएं उन्हीं जिलों में संचालित की जाएंगी, जहां पिछले एक सप्ताह से कोरोना की संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम है। विद्यार्थियों को कक्षाओं में एक दिन के अंतर पर बुलाया जाएगा। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन पहले ही तरह जारी रखा जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि उस दिन घर पर रहे रहे 50 प्रतिशत विद्यार्थी भी ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए पाठ पढ़ पाएंगे। सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित किसी विद्यार्थी को कक्षा में न बिठाने की हिदायत दी गई है।


Check Also

सीएम धामी छतीसगढ में नव निवनिर्वाचित सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में हुये शामिल

देहरादून (सू0वि0)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रायपुर, छतीसगढ में नव निवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ …

Leave a Reply