Breaking News

स्कूटी चोरी करने वाला अभियुक्त स्कूटी सहित गिरफ्तार

 ऋषिकेश, दीपक राणा।  कोतवाली ऋषिकेश में दिनांक 19 फरवरी 2024 को वादी राहुल राजभर पुत्र राजेंद्र राजभर निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर उनकी स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14A6627 आवास विकास कॉलोनी से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में दी गई। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
       चोरी की घटना के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा घटना के अनावरण हेतु एक टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए, उच्च स्तरीय पतारसी सुरागरसी, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित कर दिनांक 23 फरवरी 2024 को सीमा डेंटल के पास से घटना उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर स्कूटी बरामद की गई है।
 *नाम पता अभियुक्त*
मोहित उर्फ मोनी पुत्र सुरेश निवासी F1 भारत विहार कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून उम्र 30 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
1-स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14A6627
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक विनेश कुमार, चौकी प्रभारी एम्स
2-कांस्टेबल कुलदीप

Check Also

नव निर्वाचित अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों व निकाय क्षेत्र में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु सफाई सुपरवाइजरों और पर्यावरण मित्रों को किया निर्देशित

ऋषिकेश (दीपक राणा)। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालावाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 …