Breaking News

3 दिन पहले स्कूटी चोरी करने वाला चोर स्कूटी सहित गिरफ्तार

ऋषिकेश (दीपक राणा)। दिनांक 4 सितंबर 2022 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी जगजीत सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी हीरालाल मार्ग ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत उनकी स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK07Y9019 को दिन में 3:30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लेने के दिया गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में *मुकदमा अपराध संख्या-522/22 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात* अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

उपरोक्त घटना की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं स्कूटी की बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटनास्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, लोगों से पूछताछ कर, सर्विलांस की सहायता लेकर, इस प्रकार की चोरी में शामिल पुराने चोरों की जानकारी करते हुए भौतिक सत्यापन कर, उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया| किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर दिनांक 7 सितंबर 2022 को टीएचडीसी के पास से एक अभियुक्त को चोरी की गई स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK07Y9019 के साथ गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त*
1- आदित्य त्यागी पुत्र देवेंद्र त्यागी निवासी गली नंबर 9 आशुतोष नगर ऋषिकेश देहरादून

*बरामदगी*-
-़1-एक्टिवा स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK07Y9019
*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक विनोद कुमार, चौकी प्रभारी आईडीपीएल
2-कांस्टेबल संदीप छाबड़ी
3- कांस्टेबल सचिन सैनी
4- कांस्टेबल सोनी, एसओजी देहात
5- कांस्टेबल मनोज, एसओजी देहात


Check Also

एसएसपी देहरादून द्वारा देहात क्षेत्र में नशा तस्करों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की करी समीक्षा

 ऋषिकेश, दीपक राणा।  थाना ऋषिकेश में वर्ष 2024 में 08 माह की अवधि में अवैध …