
बुलंदशहर । गिरोह बनाकर लूट डकैती करने के जुर्म में अदालत ने दो सगे भाइयों समेत सात बदमाशों को पांच पांच साल की कैद और पांच पांच हजार रुपये का जुर्माना किया। पुलिस ने27 जून 2018 को गाँव जवागल थाना जवाब जिला अलीगढ के दो सगे भाइयों मोती लाल व गोपाल तथा भगवान दास, संजय दुष्यंत ,रियासत और टीपू के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया था।
National Warta News