पुणे (नेशनल वार्ता ब्यूरो) । मॉल में काम करते वक़्त स्लैब गिरने से अफरा-तफरी मच गयी उसमे काम कर रहें कई मजदूर टूटे स्लैब के चपेट में आने से एक बड़े हादसे के शिकार हो गए रेस्क्यू करने पर मजदूरों के शव बरामद हुए घायलों को तत्काल उपचार हेतु नज़दीकी अस्पताल में भेजा गया। का एक हिस्सा गिर जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह हादसा पुणे में यरवदा इलाके के शास्त्रीनगर में बृहस्पतिवार रात को हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए अग्निशमन दल और पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि घटना इमारत के बेसमेंट में हुई।
पुलिस उपायुक्त (जोन-5) रोहीदास पवार ने बताया कि कम से सात लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये। उन्होंने कहा कि घटना उस वक्त हुई जब मजदूर वहां काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इस हादसे में हताहत सभी मजदूर बिहार के रहनेवाले हैं।
Check Also
29 दिन में 4.51 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन
-नेशनल वार्ता ब्यूरो -अमरनाथ यात्रा ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा जम्मू । 29 जून …