Breaking News

श्रीबाला जी शिव मंदिर समिति ने मनाई धूमधाम से जन्माष्टमी

 

-नेशनल वार्ता ब्यूरो

देहरादून। तेगबहादुर रोड देहरादून श्रीबाला जी शिव मंदिर में नन्हें मुन्हें बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर जन्माष्टमी का पावन पर्व पर धूमधाम से मनाया गया।
जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में राधा कृष्ण की झाँकियाँ सजाकर दर्शन हेतु सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सांय 4.00 बजे महिला मण्डली द्वारा भजन कीर्तन किए गए। उसके बाद बाल कलाकार आकर्षक झाँकियों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर थिरकते रहे। बाल कलाकारों के मनमोहक प्रदर्शन से दर्शक खूब मनोरंजन करते रहे। यह सिलसिला रात्रि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म होने तक चलता रहा। उसके पश्चात ऊँचाई पर बंधी दही-हांडी को फोड़ कर दर्शकों का मनोरंजन किया गया। बाल कलाकारों में वैष्णवी,गौरी, स्नेहा, रक्षा, अपेक्षा, विभव, अर्नव, बंशिका, आरूषी, परी, पलक, निहारिका, स्वाती, खुशी, मानवी आदि सहित 19 बच्चों ने अपने अच्छे प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोहा। कार्यक्रम का संचालन सोनू सिंह चौहान ने अपने रसीले अंदाज में हंसी ठिठोली कर वे बीच-बीच में दर्शकों एवं बच्चों से कुछ पहेली पूछकर उनके अनुभव साझा करते रहे।
कार्यक्रम में सर्वश्री कामता प्रसाद यादव, चन्द्रपाल वर्मा, एम0एस0चौहान, विजयपाल शर्मा, चन्द्रपाल, राजकुमार शर्मा, जियालाल, ठा0 सहसवीर सिंह, सुदेश यादव, स0 मनमोहन सिंह, लल्लन वर्मा, पंकज, आशुतोष सिंह, रितेश सिंह , सुबोध सिंह आदि समिति के सदस्य उपस्थित थे।

 

 

Check Also

सिलाई बैंड क्षेत्र में भूस्खलन की खबर से आहत, अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हूं : सीएम धामी

देहरादून(सू वि)। उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील में रविवार सुबह बादल फटा है। इस तबाही के कारण …