
रुडकी (संवाददाता)। लक्सर के मुख्य बिजलीघर में शनिवार को पूरे दिन मरम्मत का कार्य चलता रहा, जिसके चलते नगर के अलावा आसपास के गांवों में छह घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही। शाम करीब चार बजे मरम्मत कार्य पूरा होने पर बिजली की आपूर्ति बहाल की जा सकी।शनिवार को लक्सर के मेन बिजलीघर में मशीनों की मरम्मत की जानी थी। उर्जा निगम ने समाचार पत्रों के माध्यम से इसकी जानकारी पहले ही उपभोक्ताओं को दे दी थी। मरम्मत कार्य के चलते निगम ने लक्सर कस्बे के अलावा बिजलीघर से जुड़े भुरना, भुरनी, ढाढेकी, कुंआखेड़ा, शेखपुरी, खेड़ी, बहादरपुर, बीजोपुरा, मुंडाखेड़ा, खड़ंजा, अकौढा, केहड़ा, सुल्तानपुर, इस्माइलपुर, भिक्कमपुर, रायसी, दरगाहपुर, कुड़ी भगवानपुर, हबीबपुर, महाराजपुर खुर्द, महाराजपुर कलां, सैदाबाद, खानपुर, प्रहलादपुर, न्यामतपुर, मिर्जापुर, करणपुर, याहियापुर, हस्तमौली, शाहपुर, रजबपुर, डौसनी, मुबारिकपुर, मौहम्मदपुर सहित सौ से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति सुबह दस बजे ही बंद कर दी गई। शाम करीब चार बजे मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद बिजली की आपूर्ति बहाल की गई। ईई विवेक गुसांई ने बताया कि मरम्मत कार्य के कारण दिन में पावर सप्लाई बंद रहने की जानकारी पूर्व में ही उपभोक्ताओं को दे दी गई थी।
National Warta News