ऋषिकेश। यूक्रेन में जारी वर्तमान संकट के मद्देनजर वहां फंसे उत्तराखंड वासियों को वापस लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है लिहाजा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज यूक्रेन में फंसे एमबीबीएस के छात्रों के आवास पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कर धैर्य रखने को कहा। विधानसभा अध्यक्ष यूक्रेन में एमबीबीएस की तृतीय वर्ष की छात्रा तमन्ना त्यागी के आवास पर पहुंचकर उनके पिता अतुल त्यागी से मुलाकात कर सकुशल घर वापसी के बारे में चर्चा की। वहीं दुसरी जगह एम बी बी एस चोथै वर्ष की छात्रा प्रिया जोशी के घर पर भी जाकर उनके परिजन प्रदीप चंद्र जोशी से मुलाकात कर संयम रखने को कहा। विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद वहां पर भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिन लोगों के परिजन या बच्चे वहां फंसे हैं वह लोग भी काफी चिंतित हैं। रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच फंसे उत्तराखंडयों की मदद के लिए उत्तराखंड शासन और प्रशासन के उच्चाधिकारी भी लगातार संपर्क में बने हुए है। अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा की हमारी सरकार उत्तराखंड के लोगों की हर संभव मदद करने को तैयार है। केंद्र सरकार भी वहां फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।इसी के साथ अध्यक्ष जी ने दोनों परिवारों को संयम बरतने की बात कही।

National Warta News