
कोटद्वार (संवाददाता)। कोटद्वार में किसान आवारा पशुओं के आतंक से परेशान लोगों ने प्रशासन से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। आवारा पशुओं के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा कोई योजना नहीं बनाई गई है। जिस कारण किसानों को फसल सुरक्षा की चिंता सता रही है। किसान नेता पातीराम ध्यानी ने एसडीएम कमलेश मेहता को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि किसानों ने गेहूं की फसल बो रखी है। यहां खेतों में गेंहू की हरियाली फैल चुकी है, लेकिन खेतों में अपना पसीना बहाने वाले इन किसानों के मंसूबों पर तब पानी फिर जाता है, जब आवारा पशु उनके खेतों में न केवल इनकी फसल चर जाते हैं बल्कि उत्पात मचाकर उसे रौंद भी देते हैं। इन मवेशियों को पकड़वाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कोई भी योजना नहीं बनाई है।?उन्होंने कहा कि सांय होते ही आवारा पशु खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। ग्रामीण ठण्ड के मौसम में रात को जगह-जगह आग जलाकर फसलों की सुरक्षा करने को मजबूर है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।.
National Warta News