Breaking News
ROADWAYS

छात्रों ने परिवहन विभाग का पुतला फूंका

ROADWAYS

ऋषिकेश (संवाददाता)। नरेंद्रनगर महाविद्यालय और राजकीय पॉलिटेक्निक नरेंद्रनगर के छात्र-छात्राओं ने यातायात अव्यवस्था से परेशान होकर नटराज चौक स्थित मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया। इस दौरान परिवहन विभाग का पुतला फूंका गया। ऋषिकेश के छात्र नेताओं ने भी इस मुद्दे पर छात्रों के आंदोलन को समर्थन दिया। छात्रों का कहना है कि ऋषिकेश से पॉलिटेक्निक नरेंद्रनगर तक जाने में छात्रों को परेशानी उठानी पड़ती है। नियमित बस सेवाओं के स्टाफ द्वारा छात्रों को नहीं बिठाया जाता है। छात्र नियमित बस सेवा की मांग परिवहन विभाग से कर चुके हैं। प्रदर्शन के दौरान सड़क पर जाम लग गया। जाम लगाने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष रवि थापा, पूर्व महासचिव स्तुति कुकरेती, जिला महासचिव मुकेश भंडारी, जिला अध्यक्ष बिपिन रावत, जिला संयोजक विनोद चौहान, छात्र नेता सागर सेलवाल, ओम प्रकाश, अमित तडय़िाल आदि थे।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply