Breaking News
Gorakhpur University

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर युनिवर्सिटी

Gorakhpur University

सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित- 
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)

बन्द कर दो तुरन्त सरकार
काँलेजों की गुण्डागर्दी और हाहाकार
कॉलेज अध्ययन-अध्यापन और शोध के मन्दिर हैं
राजनीति सीखने-सिखाने के अखाड़े नहीं
जिसे राजनीति का चर्राया है शौक
वह शिक्षण संस्थानों से बेदखल होकर
जाए राजनीतिकारों की शरण बेखौफ़ ।
देश की जर्जर होती जड़ों को
अगर निरोग बनाना है
कॉलेजों-विश्वविद्यालयों से मवालीराज को हटाना है
शिक्षा और शोध से देश का माथा उठाना है
कक्षाओं मेें घुसी अराजक-राजनीति को भगाना है
देश को बर्बाद होने से बचाना है
तो कॉलेजों से राजनीति का नाता तोड़ना है।

                                         -इति

Check Also

होटल ग्रीन चीली श्यामपुर के दो कर्मचारियों के साथ पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में की शराब बरामद

  ऋषिकेश, 26 फरवरी दिनेश सिंह सुरियाल पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री …

Leave a Reply