Breaking News
Gorakhpur University

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर युनिवर्सिटी

Gorakhpur University

सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित- 
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)

बन्द कर दो तुरन्त सरकार
काँलेजों की गुण्डागर्दी और हाहाकार
कॉलेज अध्ययन-अध्यापन और शोध के मन्दिर हैं
राजनीति सीखने-सिखाने के अखाड़े नहीं
जिसे राजनीति का चर्राया है शौक
वह शिक्षण संस्थानों से बेदखल होकर
जाए राजनीतिकारों की शरण बेखौफ़ ।
देश की जर्जर होती जड़ों को
अगर निरोग बनाना है
कॉलेजों-विश्वविद्यालयों से मवालीराज को हटाना है
शिक्षा और शोध से देश का माथा उठाना है
कक्षाओं मेें घुसी अराजक-राजनीति को भगाना है
देश को बर्बाद होने से बचाना है
तो कॉलेजों से राजनीति का नाता तोड़ना है।

                                         -इति

Check Also

पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित हरेला पर्व : नीलम बिजल्वाण

-नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोप हर्षोल्लास से मनाया ऋषिकेश, दीपक …

Leave a Reply