Breaking News

(कामयाबी) दो विक्रम और एक मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन शातिर चोर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

 ऋषिकेश, दीपक राणा।  कोतवाली ऋषिकेश 26-09-23 को वादी विजयपाल सिंह पुत्र श्री धूम सिंह निवासी: शास्त्रीनगर काले की ढाल हरिद्वार रोड ऋषिकेश द्वारा दिनांक: 25-09-23 की रात्रि में उनका विक्रम संख्या: यू0के0-14- टीए-0844 को अज्ञात चोर द्वारा शास्त्रीनगर काले की ढाल सुजुकी शो-रूम के पास से चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, जिस पर तत्काल थाना ऋषिकेश में मु0अ0सं0: 490/23 धारा: 379
भादवि पंजीकृत किया गया।
02: दिनांक: 26-09-23 को वादी अमितपाल पुत्र स्व0 श्री पदम प्रसाद निवासी: भैरव कालोनी लक्ष्मण झूला रोड ऋषिकेश द्वारा दिनांक: 25-09-23 की रात्रि में उनके घर के बाहर से अज्ञात चोर द्वारा उनका विक्रम संख्या: यू0के0-07-टीसी- 0494 चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, जिस पर थाना ऋषिकेश पर मु0अ0सं0: 491/23 धारा: 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
03: दिनांक: 26-09-23 को वादी पवन कुमार निवासी: वीरभद्र ऋषिकेश द्वारा दिनांक: 26-09-23 को 12 से 04 बजे के बीच उनकी मोटर साइकिल पैशन प्रो0 नम्बर: यू0के0-14-ए-5270 को उनके घर के पास चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, जिस पर थाना ऋषिकेश पर मु0अ0सं0: 492/23 धारा: 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
  चोरी की उक्त घटनाओं के अनावरण हेतु तत्काल थाना ऋषिकेश में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।  गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो की सहायता तथा उच्च स्तरीय पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र के माध्यम से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो एक शातिर गिरोह द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम दिया जाना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26 सितंबर 2023 को मुखबिर की सूचना पर गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से चोरी की घटनाओं में संलिप्त 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए तीनों वाहनों ( 02 विक्रम, 01 मोटरसाइकिल) को बरामद किया गया।
गिरफ्तारी तीनों अभियुक्त नशे के आदी हैं, जिनके द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिए उक्त घटनाओं को अंजाम दिया गया था।  तीनों अभियुक्त पूर्व में भी कोतवाली ऋषिकेश से चोरी तथा आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं।
*नाम पता अभियुक्तगण*-
1-अजीत राजभर पुत्र स्वर्गीय श्री देवनाथ राजभर निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश, उम्र 23 वर्ष
2-चंद्रशेखर पुत्र श्री मदनलाल निवासी उपरोक्त, उम्र 22 वर्ष
3-मनीष पुत्र दिनेश कुमार निवासी उपरोक्त, उम्र 21 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
1-विक्रम रजिस्ट्रेशन नंबर UK14TA0844
2-विक्रम रजिस्ट्रेशन नंबर UK07TC0494
3-पैशन प्रो मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK14A5270
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल, चौकी प्रभारी आईडीपीएल
2-हेड कांस्टेबल मनोज थपलियाल
3-कांस्टेबल दुष्यंत
4-कांस्टेबल अनुज
5-कांस्टेबल सत्यवीर
6-कांस्टेबल युवराज

Check Also

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तीसरे दिन स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के तहत जानकी झूला से रामझूला तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली और सभी से क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की

ऋषिकेश, दीपक  राणा।  प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश …