
थराली। शनिवार को बेतालेश्वर मंदिर थराली से मुख्य बाजार होते हुए नासिर बाजार ,केदार बगड़ राडीबगड़, तक स्थानीय लोगों ने कृष्ण जन्म के बाद नगर में झांकी निकाल कर कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।इस दौरान बालकृष्ण की झांकी को देखने के लिए नगर में स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ आया पूरा नगर कृष्ण भक्ति के कीर्तनों से गुंजायमान हो गया। उसके उपरांत बेतालेश्वर मंदिर थराली में महंत श्रीरजनिशानन्द गिरि जी महाराज द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस दौरान डीडी उनियाल,जगनोहन रावत,कुंदन ,रामसिंह ,बाला दत्त,प्रेम चन्द्र,गिरीश चन्द्र ,मोहन गिरी,भुदर सिंह, आदि लोग मौजूद थे।
National Warta News