
B. of Journalism
M.A, English & Hindi
सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित-
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
बादल से जल की फुहार गरम चाय से ठंड की हार
रिमझिम-रिमझिम बारिश में
ठंड-ठंड शरारत वाली ने
हाय! चाय अभियान को टोका
पर समिति वालों ने अपना अभियान नहीं रोका
इन लोगों में लगन का नहीं है टोटा।
दून घाटी का मौसम जब-जब गड़बड़ाए
बढ़ती ठंड में दिल बोले हाए
सुबह-सुबह तुरंत दून अस्पताल में
एक टीम पहुँच जाए
जन सेवा समिति ये नाम से कहाए
ठंड इसका नाम सुनकर थर्राए
घंटाघर तक यह टीम छा जाए
जो भी रस्ते में मिल जाए
गरम चाय गरम पानी पाए
जन सेवा समिति का काम दिल गुदगुदाए।
-जय भारत जय-जन सेवा समिति का चाय आन्दोलन