Breaking News

अजंता पब्लिक स्कूल रेलवे रोड में छोटे-छोटे बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

ऋषिकेश (दीपक राणा) । अनंता पब्लिक स्कूल रेलवे रोड में शिक्षक दिवस मनाया गया  । नगर पालिका अध्यक्ष मुनि की रेती नीलम बिजलवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष गौड़ एवं विद्यालय स्टाफ के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम में बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया इस फैंसी ड्रेस कंपटीशन में बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानी एवं माइथोलॉजीकल थीम पर तैयारी की इस कंपटीशन में  जूनियर वर्ग में नर्सरी से ईहिका गर्ग,जसलीन कौर ने प्रथम स्थान अनुश्री भट्ट व ईशजोत द्वितीय स्थान पर ,अथर्व व निखित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में प्रांजल रॉयल,ने प्रथम स्थान अशवीर सिंह जैसल व तृषा कौर द्वितीय, स्थान व आतिश गुप्ता व पीहू गर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को संपन्न करने में समस्त स्टाफ  वंदना सेमवाल , सुषमा मिश्रा,  सरिता कुमारी ,मुस्कान व पूनम  का विशेष योगदान रहा।

 

Check Also

धरती से जुड़ाव और परंपराओं के सम्मान का महापर्व हरेला: स्वामी चिदानन्द

-उत्तराखंड के पौराणिक लोकपर्व हरेला की शुभकामनायें* -सांस्कृतिक विरासत, पर्यावरण संरक्षण, प्रकृति प्रेम और हरियाली …