
चम्पावत (संवाददाता)। नगर क्षेत्र के बाजार चौकी-खर्ककार्की मार्ग बदहाल हो चुका है। सड़क के करीब तीन सौ मीटर के दायरे में 50 से अधिक गड्ढे बन चुके हैं। इससे यहां से आवाजाही करने वाले स्कूली बच्चों, राहगीरों सहित मोटर चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खटकना पुल को जोडऩे वाले इस मार्ग में रोजाना सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। इसी मार्ग से होते हुए यूनिवर्सल, विद्यामंदिर, बीएड कॉलेज, शिशु मंदिर और राप्रावि विद्यालयों के बच्चे रोजाना आवाजाही करते हैं। लेकिन सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं। साथ ही कई जगह सड़क में टूट चुकी है। इससे यहां चालकों के लिए वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण विनोद कुमार, किशन कुमार, जगदीश प्रसाद, कलावती देवी, कैलाश राम, मुकेश कुमार, सूरज सिंह, ललित कार्की, नवीन कार्की, दीपक सक्टा, सनी वर्मा, कुलदीप वर्मा आदि ने कहा कि सड़क मार्ग के बदहाल होने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। उन्होंने नगर पालिका से क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक करने की मांग की है।
National Warta News