Breaking News

विकासखण्ड देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल का जनपद स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण का गया आयोजित

देहरादून । विकासखण्ड देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल का जनपद स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर रा इ का रणसोलीधार देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल मे दिनांक 04/12/2025 से 06/12/2025 तक आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन विकासखण्ड के ब्लाक प्रमुख  विनोद विष्ट के द्वारा किया गया। उनके द्वारा अपने उद्धबोधन स्काउट के नियमो का पालन कर एक आदर्श व्यक्ति बन देश की सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए । इस अवसर पर ब्लाक सचिव/प्रधानाचार्य श्री कलम सिंह गुसाईं ने स्काउट/ गाइड के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत जानकारी दी गई शिविर स्काउट गाइड को मर्यादा सभा , ध्वज शिष्टाचार,गाठे बंधन,टेन्ट निर्माण,गजट, एवं कैम्प फायर आदि गतिविधियों की जानकारी दी गई तथा करवायी गयी । इस अवसर पर जिला स्काउट कमिश्नर रमेश चन्द्र रतूड़ी, विद्यालय के पी टी ए के अध्यक्ष  उदय राम नौटियाल,एस एम सी के अध्यक्ष श्रीमती सन्तोषी देवी, ब्लाक गाइड प्रशिक्षण आयुक्त श्रीमती शिखा मेहता,चतर सिंह रावत, इन्द्र राज शर्मा, मैठाणी  प्रवीन उनियाल दीक्षा चौहान  दिनेश दर्शन नेगी आदि स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन तथा विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं का सहयोग रहा एवं उपस्थित रहे ।

(प्रेषक-विश्व प्रकाश मेहरा, मीडिया करेस्पोंडेंट, भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड)

Check Also

पांच दिवसीय स्काउट-गाइड तृतीय सोपान जांच शिविर राजकीय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर, ब्लॉक कीर्तिनगर में 13 नवंबर 2025 से 17 नवंबर 2025 तक ब्लॉक मुख्यायुक्त/खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. Y.S. नेगी के निर्देशन में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ

देहरादून।  पांच दिवसीय स्काउट-गाइड तृतीय सोपान जांच शिविर राजकीय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर, ब्लॉक कीर्तिनगर में …