Breaking News

घर से नकदी एवं अन्य सामान चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

ऋषिकेश (दीपक राणा)। कोतवाली ऋषिकेश में वादी एसपी शुक्ला पुत्र स्वर्गीय कपिल देव शुक्ला निवासी निर्मल ब्लॉक बी गली नंबर 9 विस्थापित आईडीपीएल ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत 20 जुलाई 2023 की रात्रि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के घर से एक बैग में रखे सोने चांदी के आभूषण, नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले जाने के संबंध में दी गई। इस सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल चोरी का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
चोरी की उक्त घटना एवम सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता के दृष्टिगत *श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय* के द्वारा तत्काल अभियोग के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिस क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध* व *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के मार्गदर्शन एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा पुलिस टीम बनाकर उचित दिशा निर्देश दिए गए। उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा
1- घटना स्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया।
2-पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
3- सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फोटो वीडियो के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
4- कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर गठित टीम के द्वारा पुनः मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिसके पश्चात दिनांक 15 अगस्त 2023 को मुखबिर की सूचना पर गोल चक्कर आईडीपीएल के पास खंडहर से एक व्यक्ति को घटना उपरोक्त से संबंधित चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

*नाम पता अभियुक्त*
1-सोनू उर्फ राम अवतार पुत्र मंगल निवासी ग्राम कदमा थाना बिजाई मध्य प्रदेश

*बरामदगी विवरण-*
1-01 चैन पीली धातु
2-02 जोड़ी कान के टाप्स पीली धातु
3-01 जोड़ी कान की बाली पीली धातु
4-01 नाक की नग पीली धातु
5-01 मंगलसूत्र पीली धातु
6-02 अंगूठी पीली धातु
7-03 जोड़ी पाज़ेब सफेद धातु
8-03 जोड़ी कंगन सफेद धातु
9-05 सिक्के सफेद धातु
10-01 मोबाइल फोन विवो कंपनी

*पूछताछ विवरण-*
पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मैंने पिछले महीने रात में एक निर्माणाधीन मकान में चोरी की है वहां बाहर से गेट बंद था तो मैं दीवार से कूदकर अंदर गया था जहां दरवाजे खुले थे अंदर एक आदमी व एक औरत सो रखे थे तो मैं उनके सिरहाने से मोबाइल फोन व पास में कुर्सी के ऊपर रखें बैग को उठाकर भाग रहा था तो उन लोगों की नींद खुल गई वह हल्ला करने लगे तो मैं खाली प्लॉट की ओर भाग गया वह व्यक्ति बाहर आया और नीचे की तरफ जाकर फिर अंदर चला गया मैं वही खाली प्लॉट में झाड़ियों के पास बैग को खोला और उसके अंदर सोने चांदी के जेवरात कुछ पैसे रखे थे मैने जल्दबाजी में पूरा बैग चेक नहीं किया और बैग में रखें सोने चांदी के आभूषण और पैसे लेकर वहां से भाग गया और मोबाइल मेरी जेब में था फिर मैंने मोबाइल बंद कर इस पन्नी में रख दिया, मेरा रहने का कोई ठिकाना नहीं है मैं गंगा के किनारे घाटों पर ही रहता हूं मैंने यह पूरा सामान थैली सहित यहां खंडहर के पीछे झाड़ियों में छुपा दिया था कल बहुत बारिश हुई तो सामान बह जाने या गुम हो जाने के चक्कर में मैं आज सामान लेकर उसे कही बेचने जा रहा था|

*पुलिस टीम कोतवाली ऋषिकेश-*
1-उप निरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल, चौकी प्रभारी आईडीपीएल
2-कांस्टेबल दुष्यंत
3-कांस्टेबल अनुज
4-कांस्टेबल सत्यवीर

*पुलिस टीम एस०ओ०जी० देहात*-
1-उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल, प्रभारी एसओजी देहात
2-कांस्टेबल नवनीत
3-कांस्टेबल सोनी
4-कांस्टेबल बीरेंद्र गिरी


Check Also

एसएसपी देहरादून द्वारा देहात क्षेत्र में नशा तस्करों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की करी समीक्षा

 ऋषिकेश, दीपक राणा।  थाना ऋषिकेश में वर्ष 2024 में 08 माह की अवधि में अवैध …