Breaking News

स्मैक की तस्करी करते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार

 -तस्करी में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल एवं स्कूटी सीज, पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग दो लाख पचास हजार रुपए
ऋषिकेश (दीपक राणा)।  माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार* के द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून , श्री दिलीप सिंह  कुंवर* के निर्देशन में *बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश* लगाने के लिये देहरादून पुलिस द्वारा *नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा* कसा जा रहा है। नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध *कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा* रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये *सूचना तन्त्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भँवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे* पहुँचाया जा रहा है। जिसके क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय* व *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के मार्गदर्शन *श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश* महोदय के पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा नेतृत्व करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- *मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के ठिकानों पर दबिश।*
2- *मादक पदार्थों अवैध स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन बिक्री वाले स्थान पर दबिश।*
3- *मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।*
  अभियान लगातार जारी
अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा दौराने चेकिंग दिनांक दिनांक 6 जुलाई 2023 को मनसा देवी फाटक के पास से दो पुरुष एवं एक महिला अभियुक्तों को कुल 60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा तस्करी में प्रयुक्त रॉयल इनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UP11CC1799 तथा होंडा ग्रैजिया स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14E3039 को सीज किया गया।
*नाम पता अभियुक्तगण*-
1-राधेश्याम पुत्र रामकुमार निवासी मारीदीन दारपुर थाना ननौता जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
2-आलोक पुत्र वकील साहब निवासी गली नंबर 2 गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून
3-रिंकू देवी उर्फ ममता पत्नी वकील साहब निवासी गली नंबर 2 गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून
*बरामदगी*
1-कुल 60 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत लगभग ₹2,50,000)
(१-अभियुक्त राधेश्याम से कुल 17 ग्राम स्मैक)
(२-अभियुक्त आलोक से 23 ग्राम स्मैक)
(३-अभियुकता रिंकू देवी से 20 ग्राम स्मैक)
2-रॉयल इनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UP11CC1799
3-होंडा ग्रैजिया स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14E3039
 *पूछताछ विवरण*
 पूछताछ करने पर अभियुक्तों आलोक व ममता के द्वारा बताया गया कि आजकल ऋषिकेश में कावड़ यात्रा तथा यात्रा सीजन चल रहा है जिसमें काफी संख्या में कांवड़िए और यात्री पर्यटक आते हैं जिस कारण हम राधेश्याम से यह स्मैक सहारनपुर से यहां मंगवा कर सस्ते दामों पर खरीद कर यहां ऋषिकेश के कैंपिंग राफ्टिंग एरिया एवं अन्य जगहों पर ऊंचे दामों पर बेचते हैं जिससे कि हमारी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
*नोट* अभियुक्त आलोक एवं रिंकू देवी के विरुद्ध पूर्व में भी कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है। तीनों अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
1-श्री केआर पांडे, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
2-उप निरीक्षक जगत सिंह, चौकी प्रभारी श्यामपुर
3-कॉन्स्टेबल सचिन सैनी
4-कांस्टेबल संदीप छाबड़ी
5-कॉन्स्टेबल विकास
6-कांस्टेबल कुलदीप
7-कांस्टेबल नीरज
8कांस्टेबल शीशपाल
9कांस्टेबल नंदकिशोर
10महिला कांस्टेबल कविता

Check Also

आगामी कावड़ यात्रा को लेकर एसएसपी देहरादून और अन्य विभागो के पदाधिकारियों साथ की गई बैठक

– कावड़ मेले में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा, उनके रुकने तथा वाहनों की पार्किंग …