Breaking News

आज मुख्य सचिव संधु केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण

रुद्रप्रयाग/ उत्तराखंड। केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण व समीक्षा बैठक हेतु मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन डाॅ. एस.एस. संधु कल (गुरुवार) को केदारनाथ पहुंचेंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि गुरुवार (07 अप्रैल) को अपराह्न 1.30 बजे बद्रीनाथ धाम से मुख्य सचिव हैलीकाॅप्टर से प्रस्थान करते हुए 2.10 बजे  केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। इसके बाद उनके द्वारा धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा साथ ही वे कार्यदायी संस्थाओं व संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के बाद अपराह्न 3.30 बजे मुख्य सचिव हैलीकाॅप्टर से देहरादून हेतु प्रस्थान करेंगे। माननीय मुख्य सचिव के उक्त भ्रमण कार्यक्रम को लेकर विभागीय अधिकारियों को उनसे संबंधित आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।


Check Also

मुख्य सचिव ने ली पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक  

देहरादून (संवाददाता)। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेश सहायता …