Breaking News

इंडिगो कार में 17 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते दो अभियुक्त गिरफ्तार

ऋषिकेश (दीपक राणा )। अवैध शराब की बिक्री/तस्करी व शराब तस्करों के विरुद्ध *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून* के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
     जिसके अनुपालन में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात* व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के नेतृत्व में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर कोतवाली ऋषिकेश की सीमाओं पर व शहर में मुख्यतः स्थानों को चिन्हित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- *शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।*
2- *अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।*
3- *शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।*
   अभियान जारी है।
———————————-
 अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा आज दिनांक 13 जून 2023 को मुखबिर की सूचना पर बस अड्डा ऋषिकेश के पास से एक टाटा इंडिगो कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07TB0854 को रोककर चेक किया गया तो वाहन के अंदर से कुल 17 पेटी अंग्रेजी शराब 8pm व्हिस्की की बरामद हुई कार सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता अभियुक्तगण*-
1-अनुज नेगी पुत्र बेगराज उर्फ सुरेंद्र नेगी निवासी नालापानी चौक गली नंबर 2 थाना डालनवाला देहरादून
2-मणिराम पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम मानवाला थाना मंडावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश
*बरामदगी विवरण*-
1-कुल 17 पेटी अंग्रेजी शराब 8pm व्हिस्की
2-एक कार टाटा इंडिगो रजिस्ट्रेशन नंबर UK07TB0854
*नोट*- दोनो अभियुक्तगणों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*-
1-उप निरीक्षक जगदंबा प्रसाद
2-कांस्टेबल विकास
3-कांस्टेबल कुलदीप
4-कॉन्स्टेबल अभिषेक

Check Also

आगामी कावड़ यात्रा को लेकर एसएसपी देहरादून और अन्य विभागो के पदाधिकारियों साथ की गई बैठक

– कावड़ मेले में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा, उनके रुकने तथा वाहनों की पार्किंग …