Breaking News

ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

मोदीनगर/दिल्ली (संवाददाता): आज शाम 4.45 मिनट पर दिल्ली से देहरादून जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन नं0 12055) की चपेट में आने से दो लोगों की जान गई। सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ कि रेलवे ट्रेक को पार करते समय दूसरी ओर मालगाड़ी से बचने के लिए जैसे वे दूसरी ट्रेक की ओर भागे वैसे दिल्ली की ओर से आने वाली जनशताब्दी उन दोनों को रौंदते हुए आगे निकल गई। चालक ने ही शीघ्र ही ट्रेन को खड़ा किया लेकिन तब तक वे क्षतविक्षत स्थिति में पहुँच चुकी थीं। यात्रियों एवं पेन्ट्री कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग घटना का जिक्र करते सुना गया कोई लड़का लड़की बताता तो कोई दो लड़कियों के मरने की बात कहता। इस विषय में उनकी पहचान एवं कोई सही जानकारी नहीं मिल सकी क्योंकि इस घटना को आत्महत्या से भी इन्कार नहीं किया जा सकता।

Check Also

एयर इंडिया और ब्रिटिश एयरवेज के बोइंग ड्रीमलाइनर विमान में आई तकनीकी खराबी

नईदिल्ली । गुजरात के अहमदाबाद में बोइंग ड्रीमलाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बोइंग …

Leave a Reply