Breaking News

ताजमहल पैलेस होटल के शहीद मेजर पर फिल्म

नेशनल वार्ता ब्यूरो

नवम्बर 26, 2008 के दिन मुम्बई स्थित ताजमहल पैलेस होटल पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन होटल के अन्दर मौजूद लोगों को बचाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। मेजर की वीरगति से प्रभावित होकर उनके जीवन पर बनी फिल्म ‘मेजर’ इसी साल 27 मई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को इसी माह 11 फरवरी के दिन रिलीज करने की तैयारी थी किन्तु ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब फिल्म 27 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म पर महामारी का खतरा मँडरा रहा है। 2 जुलाई 2021 को यह फिल्म रिलीज हो चुकी होती। कोविड-19 के आतंक के चलते इसे रिलीज करने की योजना खटाई में पड़ गयी। इसीलिए इस फिल्म को लेकर लोेगों का उत्साह बढ़ गया है। दर्शक मेजर उन्नीकृष्णन की वीरता को परदे पर देखने के लिए लालायित हैं। इस फिल्म के लिए जबर्दस्त शोध किया गया है। शशि किरण टिक्का के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लेखक आदिवी सेश हैं। महेश बाबू, अनुराग रेड्डी, शारथ और चन्द्रा इसके निर्माता हैं। लेखक आदिवी सेश ने ही मेजर की भूमिका अदा की है। वामसी फिल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं।

-सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव), पत्रकार,देहरादून


Check Also

Soma Laishram: मणिपुरी अभिनेत्री सोमा लैशराम ने बैन की कड़ी निंदा करते हुए अपने विचार व्यक्त किए

Soma Laishram: मणिपुरी अभिनेत्री सोमा लैशराम ने बैन की कड़ी निंदा करते हुए अपने विचार व्यक्त किए

पिछले कुछ समय से मणिपुर हिंसा का केंद्र रहा है। वहां के हालात मई में …

Leave a Reply