Breaking News
bijali chori

थमने का नाम नहीं ले रही अघोषित बिजली कटौती

bijali chori

हरिद्वार (संवाददाता)। बहादराबाद क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती थमने का नाम नहीं ले रही है। कई दिनों से दिन और रात में दो से तीन घंटे बिजली कटौती की जा रही है। ग्रामीण मनोज यादव, संजय कुमार, शलीम अहमद, मनवर हसन, विकास कुमार, संजीव कुमार आदि का कहना है कि बिजली आने और जाने का का कोई समय निर्धारित नहीं है। एक बार बिजली जाने के बाद दो से तीन घंटे में सुचारू हो पाती है। ऐसे में छोटे छोटे बच्चे भीषण गर्मी में रोते बिलखते रहते हैं। रोजेदारों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। बहादराबाद उपखंड अधिकारी अनुज जुडिय़ाल ने बताया कि कई गांव की बिजली की लाइनें जर्जर हो चुकी हैं। ग्रामीणों की सुरक्षा की दृष्टि से लाइनों को बदलवाया जा रहा है। पिछले कई दिन से दो या तीन घंटे एक फीडर से बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है। कार्य पूरा होने पर बिजली सुचारू कर दी जाती है। पिछले तीन दिन से रात में लाइनों पर पेड़ टूटकर गिरने से विद्युत आपूर्ति बंद करनी पड़ी थी। जब लाइनों की मरम्मत कर दी गई तो बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई थी।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply