उत्तर प्रदेश में कई जिलों में डीएम और सीडीओ बदले गए हैं। 2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार महाराजगंज बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है। इनके अलावा, 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, मथुरा नगर आयुक्त, को महाराजगंज का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में भारी तबादले करते हुए कई जिलों में जिलाधिकारी और सीडीओ को बदल दिया है। फतेहपुर, सुल्तानपुर, महाराजगंज, बाराबंकी, झांसी और बरेली के जिलाधिकारी बदले गए हैं।
2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से स्थानांतरित कर बाराबंकी का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके अलावा, 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, मथुरा नगर आयुक्त, को महराजगंज का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बलिया के सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा बन गया है। 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को झांसी के डीएम पद से हटाकर बरेली के डीएम पद पर नियुक्त किया गया है। 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी डीएम के पद से हटाकर झांसी का डीएम बनाया गया है।
आईएएस सी इंदुमती को फतेहपुर और आईएएस कृतिका ज्योत्सना को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

National Warta News