
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एप के माध्यम से ठगी के आरोपित को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। ये एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध था। गिरोह के सदस्य 15 दिन में पैसा दोगुना करने के नाम पर निवेश करवाते थे। आरोपित के पास से 19 लैपटाप, 592 सिम कार्ड, पांच मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड और एक पासपोर्ट बरामद किया गया है। एडीजी अभिनव कुमार ने बताया कि पावर बैंक नाम से एक एप में निवेश कर पैसे दोगुना करने का लालच देकर अंतरराष्ट्रीय गिरोह कोरोड़ों की ठगी कर चुका है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को पीडि़त रोहित कुमार निवासी श्यामपुर हरिद्वार और राहुल कुमार गोयल निवासी कनखल हरिद्वार ने शिकायत दी थी, जिसके बाद एसटीएफ इसकी जांच में जुट गई थी। पुलिस जांच में पता चला कि प्रतिदिन करोड़ों का लेन-देन इस एप और संबंधित बैंक खातों में किया गया है, जिसका संचालन पवन कुमार पांडेय निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश कर रहा है। पुलिस के अनुसार इस एप को तकरीबन 50 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
		 
						
					 
						
					 
						
					