Breaking News

उत्तराखंड योग नगरी ट्रैफिक नगरी , घंटो जाम में फंसे रहे और गर्मी से बेहाल दिखे पर्यटक

ऋषिकेश , दीपक राणा। उत्तराखण्ड के योगनगरी में ट्रैफिक व्यवस्था जैसे बेहाल हो गई  है। भद्रकाली से जानकी सेतु पुल की दूरी  ढेड से 2 किलोमीटर है ।यहां जाने मे मात्र 5 मिनट लगते हैं परंतु अब ढेड़ से 2 घंटे का समय लग रहा है।इस भीषण गर्मी में जाम में फँसे होने से पर्यटक  परेशान दिखे। पुलिस का  ट्रैफिक प्लान का दावा फेल हो गया।
चारधाम यात्रा शुरू हुए अभी दो दिन ही हुए और और ट्रैफिक वयवस्था फेल हो चुकी है। जहां तहां देखो पूरे योग नगरी में गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिली। पूरे शहर का ट्रैफिक रैग रैग कर चलता रहा।  ट्रैफिक व्यवस्था हरिद्वार से तपोवन के बीच ऐसे ही रही तो पर्यटक यहाँ चार धाम या घूमने आते है ।तो योग नगरी का यह हाल देखकर मुश्किल ही आएंगे।  जिसका सीधा सा असर  पर्यटन और कारोबारीयों पड़ पड़ेगा। जानकार कहते है कि पहले वीकेंड पर ट्रैफिक रहता था।पर अब हर दिन पूरी योगनगरी जाम से जुजती रहती है।कुल मिलाकर जाम को लेकर पुलिस और प्रशासन का कोई ठोस ट्रैफिक प्लान नहीं ।

Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …