
पिथौरागढ़ (संवाददाता)। जिला मुख्यालय में 15 घंटे से अधिक की बारिश के बाद सड़कों पर जल भराव हो गया। जिस कारण लोगों को आवाजाही करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। पिथौरागढ़ में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी हैं। बारिश के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है। लोग छतरी लेकर ही जरूरी काम के लिए ही बाजार निकले। सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री था तो मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया। नगर में बारिश के बाद जीआईसी, एंचोली, रई, कुमौड़, विण की सड़कों पर जगह जगह जल भराव हो गया। सिमलगैर बाजार, पुराना बाजार में नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा। जिस कारण राहगीरों को चलने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।
National Warta News