Breaking News

ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत



कानपुर (नेशनल वार्ता न्यूज)। आज रात्रि में करीब 26 वर्षीय महिला की ट्रेन की टक्कर लगने से मौत हो गयी। कल्यानपुर और रावत पुर के बीच विश्वविद्यालय मैट्रो स्टेशन के निकट दलहन रेलवे क्रॉसिंग में एक अज्ञात महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी। इसका पता नहीं चल सका कि मृतका कौन है और यहाँ कैसे पहुँची। जब सुबह इस महिला को लाइन के पास पड़ा देखा तो इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस तत्काल पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर उस महिला की शिनाख्त करने में जुट गयी।

 

Check Also

दून घाटी रंगमंच द्वारा ‘रंग नक्षत्र’ सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

  -नेशनल वार्ता ब्यूरो देहरादून। दून घाटी रंगमंच द्वारा ‘रंग नक्षत्र’ सम्मान समारोह का आयोजन …